महराजगंज में पानी मिला कर बेची जा रही थी अंग्रेजी शराब,दो पर मुकदमा दर्ज,लाइसेंस निलंबित
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- अगर आप भी शराब के शौकीन हैं और महराजगंज में रहते हैं तो यह खबर आपके काम की है। अगर आप किसी दिन शराब लेकर आए हों और आपको वह आपको मादक न लगा हो उसमें मिलावट रही होगी। महराजगंज के अंग्रेजी शराब की दुकान पर लंबे समय से पानी मिला कर धंधा किया जा रहा था। इस मामले का पर्दाफाश तब हो गया जब 30 दिसंबर को उपआयुक्त गोरखपुर व महराजगंज की संयुक्त टीम ने छापेमारी की छापेमारी के दौरान ली गई शराब की जांच में जो तथ्य सामने आये वह चौंकाने वाले थे। दरअसल शराब में पानी मिला हुआ था आबकारी विभाग की टीम ने जब विक्रेता कमलेश जायसवाल से कड़ाई से पूछताछ की तो पूरा खेल सामने आ गया। विक्रेता कमलेश जायसवाल ने स्वीकार किया कि दुकान पर बोतल से असली माल निकालकर उसके स्थान पर उतनी ही मात्रा में पानी मिला दिया जाता था जिससे शराब के साथ पानी का भी दाम वसूला जा रहा था। आबकारी टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए दुकान के अनुज्ञापी धर्मेंद्र पांडे और विक्रेता कमलेश जायसवाल के विरुद्ध सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जिलाआबकारी अधिकारी जितेंद्र पांडे ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराते हुए उनके दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। विस्तृत जांच की जा रही है जांच के बाद दुकान के लाइसेंस को निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची